
देहरादून। राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने करीब 11736 लाख रुपये की 28 योजनाओं का लोकार्पण और लगभग 4948 लाख रुपये की 22 योजनाओं का शिलान्यास किया। इससे पूर्व सीएम धामी और स्पीकर ऋतु खंडूरी भूषण ने राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
भराड़ीसैंण में राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने परेड की सलामी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। आज हमारा प्रदेश उनके मार्गदर्शन में विकास के विभिन्न आयामों को छू रहा है। कहा कि वर्तमान में जारी भर्ती कैलेंडर के अनुसार प्रदेश में 7 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया गतिमान है। जल्द ही 19 हजार पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
उन्होनें कहा कि आज उत्तराखंड में हर जगह विकास के कार्य देखने को मिल रहे हैं। प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप उत्तराखंड के सुदूर क्षेत्रों को भी विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान सीएम ने जिला सूचना कार्यालय चमोली द्वारा प्रकाशित जनपद की ‘‘विकास पुस्तिका’’ का विमोचन भी किया। मौके पर कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी समेत वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, स्थानीय जनता, स्कूली बच्चे आदि मौजूद रहे।