![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2021/11/aap-rishikesh-01-nov-2021.jpg)
ऋषिकेश। गढ़वाल मंडल विकास निगम के यात्रा कार्यालय के देहरादून शिफ्ट होने की आशंका से आम आदमी पार्टी भड़की। पार्टी ने ऐसी किसी भी कोशिश का विरोध करने का निर्णय लिया है।
आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी राजे सिंह नेगी ने बताया कि जीएमवीएन के स्थानीय यात्रा कार्यालय को देहरादून शिफ्ट करने की साजिश हो रही है। जबकि ऋषिकेश प्रदेश का पर्यटन का हब है और यहां से ही यात्रा की सभी गतिविधियां संचालित होती हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार ने यदि ऐसा किया तो यह पर्यटन कारोबार के लिए नुकसान के साथ ही स्थानीय हितों के भी प्रतिकूल होगा। कहा कि सरकार ने पूर्व में भी ऐसा ही निर्णय लिया था, जब वर्ष 2018 में निगम के स्वागत पटल और आवास आरक्षण को देहरादून शिफ्ट किया गया था। लगातार नुकसान और जनविरोध के कारण एक साल में ही निर्णय वापस लिया गया।
नेगी ने कहा किया यात्रा कार्यालय के देहरादून शिफ्टिंग का आम आदमी पार्टी पुरजोर विरोध करेगी। उन्होंने इस फैसले को वापस लेने की मांग की है।
इस अवसर पर पार्टी संगठन मंत्री दिनेश असवाल, अजय रावत, प्रभात झा, सुनील सेमवाल, गोविंद रावत, कमलेश्वर जखमोला, चन्द्र मोहन भट्ट, मनमोहन नेगी आदि मौजूद थे।