
Lok Sabha Election 2024 : ऋषिकेश। हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विरेंद्र रावत के ऋषिकेश में चुनाव कार्यालय का पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शुभारंभ किया। हरीश रावत ने दावा किया कि भारत की जनता ने मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है।
शुक्रवार को रेलवे रोड स्थित एक कॉम्पलेक्स में कांग्रेस का चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रिबन काट कर किया। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर देश में नफरत फैलाने का आरोप लगाया। कहा कि उत्तराखंड में भी यही किया जा रहा है। वहीं कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी विरेन्द्र रावत ने कहा की इस बार केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।
मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सजवाण, जयेन्द्र रमोला, राजपाल खरोला, संजय गुप्ता, शैलेंद्र बिष्ट, विजयपाल सिंह रावत, मनीष शर्मा, एमएन फारूकी, विनय सारस्वत, सुधीर राय, राजेंद्र तिवारी, सतीश शर्मा, चंदन सिंह पवार, हिमांशु जाटव, मदन मोहन शर्मा, अरविंद जैन, प्रदीप जैन, विमला रावत, सरोज देवरानी, मधु जोशी, कमलेश शर्मा, पुष्पा मिश्रा, विजयलक्ष्मी शर्मा, देवेंद्र प्रजापति, भगवान सिंह पंवार, जगत सिंह नेगी, राधा रमोला, मधु मिश्रा, ममता रमोला, राहुल रावत, रुकम पोखरियाल, प्यारेलाल जुगरान, राहुल शर्मा, गंभीर गुलियाल, धर्मेंद्र गुलियाल आदि मौजूद रहे।