दुर्घटनाः भागीरथी में डूबी कार, दो शिक्षक लापता
जनपद की डूंडा तहसील अंतर्गत देवीधार के पास एक कार के भागीरथी नदी में समाने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि कार सवार दो शिक्षक नदी में डूबे हैं। मोके पर एनडीआरएफ, पुलिस, एसडीआरएफ और राजस्व विभाग की टीमें रेस्क्यू में जुटी हुई हैं।
जानकारी के मुताबिक सुबह कार सवार शिक्षक माजफ से वापस लौट रहे थे। इसी बीच देवीधार के समीप कार अनियंत्रित होकर भागीरथी नदी में समा गई। दोनों शिक्षक डांग जुवा भेलडियाना और बैलूनता लंबगांव, टिहरी गढ़वाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वह माजफ में अपनी रिश्तेदारों से मिलकर सुबह वापस गांव लौट रहे थे। दोनों ही शिक्षकों के हादसे के दौरान नदी में समाने की आशंका जताई जा रही है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और राजस्व की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बताया कि फिलहाल किसी का भी पता नहीं चल पाया है।