बिग बॉस 15 में दिखेंगे ग्लैमर गर्ल ‘डोनल’ के जलवे

टेलीविजन और वेब सीरिज में शोहरत कमाने के बाद अब डोनल बिष्ट रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आएंगी। बिग बॉस का सीजन 2 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। डोनल उत्तराखंड के चमोली गढ़वाल की हैं। वह अब तक दूरदर्शन से लेकर कई और चैनलों के शोज् में काम कर चुकी हैं।
टेलिविजन का चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस हर बार की तरह इस बार भी शुरू होने से पहले ही चर्चाओं में है। इसबार देशभर के नामी गिरामी चेहरों के इसमें शामिल होने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। इन्हीं में एक चेहरा उत्तराखंड के चमोली जनपद का भी है। चमोली की डोनल बिष्ट का बिग बॉस के 15वें सीजन में जाना तय माना जा रहा है।
डोनल ग्लैमर की दुनिया में कदम रखने से पहले एक न्यूज चैनल में एंकर रह चुकी हैं। डोनल ने दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर 2015 में चित्रहार को होस्ट कर अदाकारी का अपना सफर शुरू किया था। फिर व टीवी शो ‘एयरलाइंस’ में नजर आई। ‘ट्विस्ट वाला लव’ में डोनल ने लीड रोल निभाया। जबकि ‘कलश-एक विश्वास’, ‘एक दीवाना था’, ‘लाल इश्क’ और ‘दिल तो हैप्पी है जी’ में भी काम कर चुकी हैं।
बिग बॉस को लेकर डोनल का नाम चर्चाओं में आने के बाद अब दर्शकों को भी शो के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। डोनल ने पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद मॉडलिंग और एक्टिंग में करियर बनाया है।