![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2021/09/munikiteti-24-sep-21.jpg)
ऋषिकेश Rishikesh News। दो दिन पहले रामझूला स्थित नावघाट पर एक शख्स का नकदी से भरा बैग उड़ाने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों का एक साथी फिलहाल फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों से करीब 19 हजार रुपये की नकदी और एक स्कूटी भी बरामद की है।
लक्ष्मणझूला पुलिस के मुताबिक दिलीप ब्रह्मचारी निवासी संत आशाराम आश्रम ब्रह्मपुरी ने शिकायत दी कि उनके परिजन 21 सितंबर की सुबह नावघाट पर नहाने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान घाट पर रखा उनका बैग चोरी हो गया। जिसमें कपड़े और 60 हजार रुपये थे। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए घटनास्थल और आसपास के प्रतिष्ठानों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली।
थानाध्यक्ष वीरेंद्र रमोला ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पांच लोगों की पहचान हुई, जिनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पहचान नाथूराम निवासी गोंडा उत्तर प्रदेश, दिलीप निवासी कनखल हरिद्वार, नरेश निवासी काशीपुर, हरिद्वार, सत्रोहन निवासी धानेपुर के रूप में हुई है।
बताया कि आरोपियों से 19,500 रुपये और एक स्कूटी बरामद की गई है। मामले में एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस टीम में एसआई दर्शन सिंह बिष्ट, लक्ष्मी सकलानी, श्रद्धानंद सेमवाल, कांस्टेबल मुकेश कुमार, देवेंद्र कुमार शामिल थे।