गंगोत्री की साइकिल यात्रा से वापस लौटे साइक्लिस्टों का स्वागत

ऋषिकेश। गंगोत्री की साइकिल यात्रा से वापस लौटे ब्लू राइडर साइकिल क्लब संरक्षक कुलदीप असवाल और जन्मेजय तोमर का क्लब सदस्यों और मॉर्निंग वॉक ग्रुप ने भद्रकाली के समीप जोरदार स्वागत किया। असवाल ने स्वस्थ जीवन के लिए साइकिल के प्रयोग पर जोर दिया है।
सोमवार सुबह ब्लू राइडर साइकिल क्लब के संरक्षक कुलदीप असवाल साथी जन्मेजय तोमर के साथ गंगोत्री की साइकिल यात्रा से वापस लौटे। 58 वर्षीय कुलदीप असवाल ने बताया कोरोनाकाल के दौरान वह शुगर से ग्रसित थे, तब उन्होंने साइकिल चलाने का निर्णय लिया और अब पूरी तरह फिट हैं। उन्होंने हर व्यक्ति को साइकिल का प्रयोग करने की अपील की, ताकि स्वयं के स्वस्थ रहने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण भी हो सके।
ब्लू राइडर सदस्य राकेश सिंह ने बताया कि कुलदीप असवाल ने ऋषिकेश से गंगोत्री और वापसी की 500 किमी. की साइकिल यात्रा छह दिनों में पूरी की। इस यात्रा में युवा साइक्लिस्ट जन्मजय तोमर ने उनका साथ निभाया। शैलेंद्र बिष्ट ने कहा कि साइकिल प्रचलन बढ़ाने के लिए सरकारों को हर शहर में सुरक्षित साइकिल पथ का निर्माण करना चाहिए।
मौके पर मंडी समिति अध्यक्ष विनोद कुकरेती, समाजसेवी योगेश राणा, पंकज ब्रेजा, अब्दुल रहमान, बलबीर जैसल, यशपाल चौहान, अजय प्रजापति, प्रकाश डोभाल, लोकेश मखीजा, मनोज रावत, नटवर श्याम, संजीव गुप्ता, मुकेश कृषाली, नरेंद्र कैंतुरा, राजेश नौटियाल, मनोज डोबरियाल, विकास बखेतिया, महेश सोती, योगेश पाल, सुनील सिंह, जय चौहान, दीपू रतूड़ी, दीपक बडोनी, संजय आदि मौजूद थे।