फायरिंग में घायल विनय त्यागी ने एम्स में तोड़ा दम
हरिद्वार में कोर्ट पेशी के लिए ले जाते समय बुधवार को हुई थी घटना

ऋषिकेश। हरिद्वार में पुलिस कस्टडी में कोर्ट पेशी के लिए ले जाते समय फायरिंग में घायल कुख्यात अपराधी विनय त्यागी ने उपचार के दौरान शनिवार को एम्स अस्पताल में दम तोड़ दिया। एम्स के पीआरओ श्रीलॉय मोहंती ने विनय की मौत की पुष्टि की है।
खबरों के मुताबिक फायरिंग की घटना बीते बुधवार को दोपहर में करीब एक बजे लक्सर-हरिद्वार हाईवे स्थित ओवरब्रिज पर हुई थी। उस समय रुड़की कारागार में बंद मेरठ निवासी कुख्यात बदमाश विनय त्यागी को धोखाधड़ी के एक मामले में लक्सर एसीजेएम कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। उसे सरकारी टाटा सूमो वाहन से ले जाया जा रहा था, जिसमें चालक समेत छह पुलिसकर्मी तैनात थे।
ओवरब्रिज पर जाम लगते ही जैसे ही पुलिस वाहन रुका, पहले से घात लगाए बैठे दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हमलावरों की गोलियां विनय त्यागी के सीने, हाथ और गले में लगीं। फायरिंग में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए, जबकि अन्य जवान बाल-बाल बच गए। वहीं वारदात को अंजाम देकर बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अगले ही दिन खानपुर थाना क्षेत्र के जंगल से दोनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी सन्नी यादव उर्फ शेरा निवासी गुलजारपुर थाना काशीपुर और उसका साथी अजय निवासी खरमासा कॉलोनी काशीपुर बताया गया है। पुलिस अब इस सनसनीखेज हमले के पीछे की साजिश और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।



