उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जनपद से लगी भारत-चीन सीमा पर आईटीबीपी के जवानों के साथ गश्त में शामिल लापता तीन पोर्टरों के शव रेस्क्यू के दौरान बरामद कर लिए गए हैं। तीनों शव नीलापानी चौकी से डेढ़ किलोमीटर दूर बर्फ में दबे मिले। जिन्हें मातली ले आया गया है।
भारत-चीन सीमा पर आईटीबीपी की टीम के साथ तीनों ही पोर्टर लंबी दूरी के गश्त पर गए थे। वापसी के दौरान बर्फवारी के चलते वह रास्ता भटक गए। उनका कोई पता नहीं लगने पर आईटीबीपी ने वायु सेना और राज्य आपदा प्रबंधन से मदद मांगी। जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने भारी बर्फ के बावजूद मशक्कत कर पोर्टरों के शवों को बरामद किया। आईबीपीपी के जवान एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर के की मदद से तीनों शव को मातली लाया गया।
तीनों मृत पोर्टर्रो की पहचान संजय सिंह (24) पुत्र दलबीर सिंह निवासी ग्राम नाल्ड, पोस्ट ऑफिस गंगोरी, राजेंद्र सिंह (25) पुत्र बृजमोहन निवासी ग्राम (स्युना) सिरोर, पोस्ट ऑफिस नेताला और दिनेश चौहान (23) पुत्र भरत सिंह चौहान निवासी ग्राम व पोस्ट ऑफिस पाटा सभी उत्तरकाशी के रूप् में हुई है। स्थानीय पोर्टरों के मौत की खबर के बाद उनके गांवों में मातम पसर गया।