Uttarakhand: क्यों बोले CM धामी- ‘कोई बहाना नहीं चलेगा!’
Dehradun News: देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को अलर्ट रहने के कड़े निर्देश दिए। कहा कि अधिकारियों के मोबाइल स्विच ऑफ होने के लिए कोई बहाना नहीं चलेगा। लापवाही पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। कहा कि आपदा की तैयारियों का लगातार परीक्षण किया जाए। भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर अलर्ट रहने की जरूरत है। कहा कि किसी भी अधिकारी का मोबाइल स्विच ऑफ न हो, इसमें कोई बहाना नहीं चलेगा। ड्यूटी में लापरवाही करने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
सीएम ने कहा कि जिलाधिकारी अपने जिलों की स्थिति के अनुसार स्कूलों में छुट्टी का निर्णय लें। खाद्यान्न, दवाईयों, ईंधन आदि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई को फिर से चेक करें। संचार नेटवर्क में कोई समस्या हो तो मोबाइल ऑपरेटर कंपनियों से समन्वय बनाएं।
मुख्यमंत्री ने सभी विभागीय सचिव और विभागाध्यक्ष को आपदा की दृष्टि से अपने-अपने विभागों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कहा कि आपदा की स्थिति में प्रभावितों के रहने के लिए चिह्नित भवनों और स्थानों का सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षण किया जाए। नए व युवा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए। इस दौरान मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु, सचिव डॉ. रंजीत सिन्हा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।