उत्तराखंड: बदलेगा मौसम, बारिश और बर्फबारी की संभावना

देहरादून। उत्तराखंड का मौसम करवट ले सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के कई पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने 21 अक्टूबर को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिलों में हल्की वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया है। वहीं 22 अक्टूबर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ गिरने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
मौसम में इस बदलाव से जहां ठंड का असर बढ़ेगा, वहीं पर्वतीय मार्गों पर यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। चारधाम यात्रा मार्गों पर भी फिसलन और दृश्यता कम होने की स्थिति बन सकती है।
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने जिला प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में राहत और बचाव कार्यों में देरी न हो।



