
नैनीताल। सीआरएसटी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रबन्धक स्व. चन्द्रलाल साह ठुलघरिया के 101वें जन्मतिथि के उपलक्ष में स्कूली छात्रों के लिए नेचर वॉक और मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के 90 छात्रों-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
विद्यालय परिसर में कार्यक्रम का शुभारंभ राजेश साह उपाध्यक्ष एनटीएमसी, विद्यालय प्रभारी शिक्षक डॉ. सोबन सिंह बिष्ट, भाश सै के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता, पर्वतारोही तुसी साह, ट्रैकर योगेश साह, शैलेन्द्र साह ने किया। नेचर वॉक अयार जंगल कैंप, टिफिन टॉप से होकर बारापत्थर स्थित एनटीएमसी के शिलारोहण प्रशिक्षण स्थल पर सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण स्थल पर अनित साह सचिव एनटीएमसी के नेतृत्व में आर्टिफिशियल वॉल क्लाइंबिंग, रिवर कासिंग, जिप लाईन, लीड क्लाईविंग आदि का प्रर्दशन किया गया। अनित साह ने छात्रों से एनटीएमसी से जुड़कर पर्वतारोहण कौशल विकसित करने का आह्वान किया।
प्रख्यात छायाकार पदमश्री अनूप साह ने ट्रैक के दौरान छात्रों को फ्लौरा, फौना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आह्वान किया कि वह अर्ली राइजर बने, प्रकृति के सानिध्य में आएं और यहां पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों की जानकारी प्राप्त करें। इस क्षेत्र में रोजगार के अपार सम्भावनाएं हैं।
पर्वतारोही तुसी साह ने कहा कि पर्वतारोहण को खेल गतिविधि के रुप में भी स्वीकार किया जाने लगा है। ओलम्पिक में भी वॉल क्लाइबिंग एक खेल के रुप में शामिल कर लिया गया है। इसमें प्रशिक्षित होकर युवा अपनी अंतर्राष्ट्रीय पहचान बना सकते हैं।
संयोजक डॉ. सोबन सिंह बिष्ट ने ट्रैक में सम्मिलित सन्दर्भदाताओं, प्रशिक्षकों, पर्यावरण प्रेमियों व छात्रों का आभार जताया। इस अवसर पर प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम से जुड़े अपने अनुभवों को भी साझा किया।
मौके पर महेन्द्र सिंह बिष्ट, शैलेन्द्र चौधरी, ललित सिंह जीना, गणेश दत्त लोहनी, रितेश साह, राजेश कुमार, अरशी अहमद, कल्पना बिनयाल, आदित्य टम्टा, उत्कर्ष बोरा, सागर सिंह, पुष्पा दरम्वाल, मुख्य प्रशिक्षक हरीश चन्द्र सिंह, सुनील वैद्य, मनमोहन मेहरा आदि मौजूद रहे।