भराड़ीसैण में ही संचालित होगा इस बार बजट सत्र

गोपेश्वर (रजपाल बिष्ट)। उत्तराखंड विधान सभा का बजट सत्र इस बार भराड़ीसैण में ही होगा। इस बात के पुख्ता संकेत मिल रहे है कि सत्र के आयोजन को लेकर अभी से तैयारियां शुरू करने पर जोर दिया जाने लगा है।
देहरादून में हुए पिछले दो बजट सत्र
दरअसल वर्ष 2024 तथा 2025 में उत्तराखंड विधान सभा का बजट सत्र देहरादून में ही आयोजित होता रहा है। ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण में मानसून सत्र इन दो वर्षों में भराड़ीसैण में ही आयोजित होते रहे हैं। इस बार तो बजट सत्र भराड़ीसैण में ही आयोजित होगा।
नंदा राजजात यात्रा बनी मुख्य कारण
कहा जा रहा है कि इस बार अगस्त-सितंबर माह में नंदा राजजात यात्रा के चलते भराड़ीसैण में मानसून सत्र आयोजित नहीं हो पाएगा। चमोली जिले में ही राजजात यात्रा का आयोजन होना है। इसलिए मानसून सत्र के दौरान पूरा सरकारी अमला राजजात यात्रा में जुटा रहेगा। ऐसे में मानसून के दौरान भराड़ीसैण में सत्र आयोजित होना संभव नहीं होगा। इसके चलते अब सरकार के सामने भराड़ीसैण में ही सत्र आयोजित करने की विवशता बन गई है।
पहले भराड़ीसैण में ही होते थे बजट सत्र
वैसे भी ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैण में ही पिछले कुछ वर्षों से विधान सभा के बजट सत्र आयोजित हो रहे थे। यह सिलसिला पिछले गई वर्षों से चला आ रहा था। बजट सत्र के दौरान मौसम की अनुकूलता के चलते भराड़ीसैण बजट सत्र आयोजित करने की बेहद मुफीइ माना जा रहा था किंतु कतिपय कारणों से बजट सत्र को देहरादून में ही आयोजित करने की दो साल से परंपरा सी बन गई थी।
मानसून में सत्र को लेकर रही कठिनाइयाँ
ऐन बरसात के दौरान अगस्त माह में पहाड़ों में बजट सत्र आयोजित करना किसी के गले नहीं उतर पा रहा था। खास कर चमोली के सरकारी अमले को मानसून के दौरान सत्र की व्यवस्थाओं को जुटाने में चुनौती से जूझना पड़ रहा था। सरकार की एक सत्र भराड़ीसैण में आयोजित करने की विवशता बनी थी तो मात्र एक-डेढ दिन के लिए भराड़ीसैण में मानसून सत्र आयोजित करने की रश्म अदायगी की जा रही थी।
तैयारियां शुरू, पुलिस ने लिया जायजा
इस साल अब बजट सत्र के भराड़ीसैण में आयोजित करने की संभावना के चलते व्यवस्थाओं को जुटाने की अभी से तैयारियां प्रारंभ होने लगी है। चमोली के पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने तो पिछले रोज भराड़ीसैण में पहुंच कर सत्र आयोजन को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने विधान सभा परिसर में निर्माण कार्यों को सत्र आयोजन से पूर्व पूरा करने और पुलिस कर्मियों के रहने के लिए पर्याप्त व्यवस्था पर जोर देते हुए इस बात के संकेत दे दिए है कि इस बार सत्र भराड़ीसैण में ही संचालित होगा।
गैरसैण से भराड़ीसैण तक सत्र का सफर
वैसे भी वर्ष 2014 में तंबूओं में गैरसैण में हरीश रावत सरकार ने विधान सभा सत्र संचालन की शुरूआत की थी। इसके बाद पॉलिटेक्निक में भी सत्र संचालित हुआ। भराड़ीसैण में विधान सभा भवन बनने के बाद बजट सत्र भराड़ीसैण से ही संचालित होते रहे। अबकी बार तो भराड़ीसैण ही विधानसभा के बजट सत्र का गवाह बनने जा रहा है।



