Uttarakhand: टिहरी झील में ‘टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप 2023’ का आगाज
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया शुभारंभ, देशभर के 450 खिलाड़ी कर रहे प्रतिभाग

टिहरी। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की ओर से चार दिवसीय ‘टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप 2023’ का शुभारंभ हो गया। प्रतियोगिता 17 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में 28 राज्यों और संस्थाओं के 450 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
गुरुवार को कोटी कॉलोनी में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने चैंपियनशिप का विधिवत शुभारंभ किया। उनियाल ने विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के अलावा खेलों बढ़ावा देने पर टीएसडीसीआईएल की सराहना की। कहा कि टीएसडीसी राष्ट्र को विद्युत शक्ति उपलब्ध कराने के साथ ही खेल उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए भी प्रतिबद्ध है।
टीएचडीसीआईएल के निदेशक (तकनीकी) भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप 2023 प्रतियोगिता महत्वपूर्ण है। जो कि यह इसी वर्ष अक्टूबर अंत में गोवा में प्रस्तावित राष्ट्रीय सीनियर पुरुष व महिला क्याकिंग और कैनोइंग चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट साबित होगी।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 28 राज्यों और संस्थाओं के लगभग 450 पुरुष और महिला एथलीट शामिल हैं। बताया कि आयोजन आईटीबीपी के तकनीकी सहयोग से किया जा रहा है। साथ ही खेल, पर्यटन, पुलिस और प्रशासन समेत भारतीय क्याकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन, व उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन सहयोगी भूमिका निभा रहे हैं।
इस अवसर पर टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आरके विश्नोई बताया कि यह कोटी कालोनी टिहरी में लगभग चार करोड़ की लागत से उच्च स्तरीय अकादमी स्थापित की जा रही है। जिसमें उत्तराखंड में 13 से 17 वर्ष की आयु के प्रतिभाशाली एथलीटों को आवश्यक सुविधाएं और स्कूल सेवाएं प्रदान की जाएंगी। यहां वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों की तैयारियां भी कर सकेंगे। बताया कि इन एथलीटों के लिए कोटेश्वर बांध परिसर में 10 प्रतिशत कोटा आरक्षित किया जाएगा। बताया कि अकादमी का निर्माण पूरा होने वाला है।
विश्नोई ने बताया कि एक अंतर्राष्ट्रीय खेल एक्सचेंज कार्यक्रम लागू किया जाएगा। जिससे हमारे खिलाड़ियों और विदेशी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण और तकनीकी विशेषज्ञता से लाभ मिलेगा। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार और पर्यटन के अवसर भी खुलेंगे। कहा कि इसका उद्देश्य क्षेत्र में पर्यटन को प्रोत्साहित करना, खेल और आर्थिक परिदृश्य दोनों को मजबूत करना है।
मौके पर विधायक किशोर उपाध्याय जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, डीएम मयूर दीक्षित एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, कार्यपालक निदेशक (टिहरी कॉम्प्लेक्स) एलपी जोशी, अध्यक्ष भारतीय क्याकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन प्रशांत कुशवाह, आईजी आईटीबीपी एस.बी. शर्मा, सेक्रेटरी जनरल उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन डॉ. डी.के.सिंह आदि मौजूद थे।