Uttarakhand: सख्ती से रोकें बिजली की चोरीः CM
ऊर्जा विभाग की समीक्षा की, जल्द शुरू होगी स्मार्ट प्रीपेड मीटरिंग
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड पावर कारपोरेशन को प्रदेश में बिजली चोरी सख्ती से रोकने के निर्देश दिए। वहीं
उत्तराखंड जलविद्युत निगम को न्यायालयों में लंबित वादों को के निपटारे के लिए डेडिकेटेड फॉलोअप के साथ मिशन मोड पर कार्य करने को कहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। कहा कि बिजली चोरी को रोकने के लिए विजिलेंस टीमों को सक्रिय किया जाए। धामी ने पिटकुल को अपने सब स्टेशनों के क्षमता वृद्धि के कार्य को समयबद्धता से पूरा करने के भी निर्देश दिए। स्पष्ट किया कि अधिकारी सभी हाईडल प्रोजेक्टस को पूरा करने के लिए ऑनरशिप लें और प्रोजेक्टस को निर्धारित समय पर पूरा करने के लिए कार्य करें।
उन्होंने उरेडा को कमर्शियल बिल्डिंग्स और हाउसिंग सोसाइटीज में रूफ टॉप सोलर पावर प्लान्टस को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिए। लखवाड़ जलविद्युत परियोजना की प्रगति पर सीएम ने कार्यदायी संस्था को समयबद्धता से कार्य करने के लिए अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा। वहीं सीएम ने यूजेवीएनएल को वर्ष 2024 तक सुरिनगाड, मदमहेश्वर व 17 मेगावाट की सोलर प्रोजेक्टस समेत वर्ष 2027 तक गुप्तकाशी व 93 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्टस, वर्ष 2030 तक लखवाड़, सिकारी भ्योल, त्यूनी प्लासू, पैनागाड, जिम्बागाड, सेला उंथिंग, अराकोट त्यूनी प्रोजेक्टस को पूरा करने के लिए मिशन मोड पर काम करने के निर्देश दिए।
बैठक में सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम, अपर सचिव वी षणमुगम, रंजना राजगुरू, विनय शंकर पाण्डेय, यूजेवीएनएल, पिटकुल और यूपीसीएल के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।
सीएम जल्द करेंगे स्मार्ट प्रीपेड मीटरिंग की शुरूआत
यूपीसीएल के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री जल्द ही राज्य में स्मार्ट प्रीपेड मीटरिंग व्यवस्था का भी शुभारम्भ करेंगे। बताया कि राज्य में 2025 तक लगभग 16 लाख उपभोक्ताओं पर स्मार्ट प्रीपेड मीटरिंग व्यवस्था लागू हो जाएगी। साथ ही इनर्जी एकाउनिंटंग के लिये 59212 वितरण परिवर्तक एवं 2602 पोषकों पर स्मार्ट मीटरिंग की स्थापना का भी लक्ष्य है। बताया कि 5 शहरों हरिद्वार, रूड़की, काशीपुर, रूद्रपुर व हल्द्वानी में स्काडा और डीएमएस की स्थापना की जाएगी। 2025-26 तक 35 नए 33/11केवी सब स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। 2025-26 तक 96 33/11 केवी सब स्टेशनों का सुदृढीकरण किया जाएगा। इसी अवधि में देहरादून शहर में 243 किमी एचटी लाइन और 152 किमी एलटी लाइन, हल्द्वानी शहर में 8 किमी 33 केवी लाइन एवं 80 किमी 11 केवी लाइन और अन्य सर्किलों में 108 किमी 33 केवी लाइन व 142 किमी 11 केवी लाइन को भूमिगत किया जाएगा।
उरेडा ने बताया अपना लक्ष्य
उरेडा ने जानकारी दी कि राज्य में 1से 2 वर्षो में सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों पर 3000 सोलर स्ट्रीट लाइट संयत्रों को लगाने, राज्य के विभिन्न सरकारी भवनों पर 2000 किलोवाट के नेट मीटरिंग आधारित ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लान्ट संयत्रों की स्थापना, प्रदेश के सरकारी संस्थानों, हॉस्पिटल, हॉस्टल, कैन्टीन एवं मैस में स्टीम तथा ई कुकिंग संयत्रों की स्थापना तथा सरकारी भवनों, छात्रावासों आदि में सम्मिलित क्षमता 40000 लीटर प्रतिदिन के सोलर वाटर हीटर संयत्रों की स्थापना का लक्ष्य है।