स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने लिया विकास कार्यों का जायजा

Kotdwar News : कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक ऋतु खंडूडी भूषण ने विधानसभा क्षेत्र में जारी विकास कार्यों का विभागीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
विधानसभा अध्यक्ष ने सिगड्डी में सिंचाई नहर के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से रोड किनारे की मिट्टी हटाने के निर्देश दिए। बताया कि करोड़ों रुपये के लागत से सिंचाई नहर तैयार हो चुकी है। नहर से सिगड्डी की के काश्तकारों को खेती में सहायता मिलेगी। उन्होंने रामदयालपुर में सिंचाई गूलों का भी निरीक्षण किया और निर्माण कार्य समय पर पूरे करने को कहा।
ऋतु खंडूडी भूषण पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ मालन पुल के निरीक्षण को भी पहुंची। उन्होंने निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर की और कार्य में तेजी लाने को कहा। उन्होंने वर्षाकाल से पहले विभाग को मालन पुल के नीचे जमे मलबे को भी हटाने के निर्देश दिए।