अपराधउत्तराखंड

उत्तराखंड: STF का ऑपरेशन कामयाब, 1 लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार

उत्तराखंड एसटीएफ को शिरडी महाराष्ट्र में एक खास ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी। एसटीएफ ने यहां 4 साल से फरार घोड़ासन गैंग के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। इस गैंग लीडर पर 1 लाख रुपए का इनाम है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि देश के कई राज्यों में इस घोड़ासन चादर गैंग पर देश के कई राज्यों में दर्जनों मुकदमे दर्ज है। गिरोह शिरडी में भी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। बताया कि वर्ष 2018 में रानीपुर मोड़ हरिद्वार के पास गिरोह ने प्राईम एप्पल शोरूम से लाखों रूपये के मोबाइल, लैपटॉप, आईपेड पर हाथ साफ किया था।

बताया कि पिछले एक माह से घोडासन गैंग/चादर गैंग के सदस्यों पर एसटीएफ द्वारा योजना बनाकर कार्य किया जा रहा था। गिरोह के बारे में हर तरह की छोटी से छोटी जानकारी को जुटाया जा रहा था। इस गैंग के द्वारा उत्तराखण्ड के अलावा विभिन्न राज्यों में कई बड़े मोबाईल,लैपटॉप के ब्रान्डेड शोरूमों से चोरी की घटनायें घटित की गयी हैं।

उन्होंने बताया कि इस गैंग के सदस्य गिरोह बनाकर अलग अलग राज्यों के बड़े शहरों के बाहर होटल किराए पर लेते हैं। फिर उस शहर में किसी ब्रान्डेड कम्पनी के शोरूम को चिन्हित करते हैं। रात में शोरूम के बाहर चादर लगाकर गिरोह के सदस्य खड़े होते हैं और इसकी आड़ में एक सदस्य शोरूम का शटर उठाकर अन्दर जाता है। वहां से लाखों रूपये के कीमती मोबाईल फोन, लैपटॉप आदि महंगे गैजेट्स चोरी कर फरार हो जाते है। जिन्हें वे नेपाल में बेचते हैं। जिससे वे सर्विलान्स से ट्रैक नहीं हो पाते हैं। बताया की इनका एक जगह ठिकाना नहीं रहता हैं, जिससे इनकी आसानी से गिरप्तारी संभव नहीं हो पाती है।

एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि थाना ज्वालापुर से वर्ष 2018 में एप्पल मोबाइल शोरूम से लाखों की चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार शातिर अपराधी राजूदास उर्फ राजू पुत्र मुसाफिर निवासी ग्राम घोडासन, थाना घोडासन, जिला चंपारण, बिहार जो कि एक लाख का इनामी है, पिछले 4 सालों से थाना ज्वालापुर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 84/2002 धारा 457/380 / 411 भादवि में फरार चल रहा था। पुलिस मुख्यालय ने इसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रूपये का इनाम रखा था। राजूदास की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ टीम द्वारा घोडासन में ही मुखबिर सक्रिय किये गए थे। जिनसे राजूदास के गिरोह सहित महाराष्ट्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की सूचना मिली।

एसटीएफ द्वारा अपनी एक टीम 21 दिसंबर को सिरडी महाराष्ट्र भेजा गया। वहां राजूदास को दबिश देकर गिरप्तार किया गया। की गयी। पूछताछ में बताया कि गैंग के 06 अन्य सदस्य भी शिरडी में ठहरे हैं। जिसकी सूचना शिरडी पुलिस को देकर अन्य 06 सदस्यों को भी गिरप्तार किया गया। पकड़े गये अभियुक्त राजू दास को एसटीएफ टीम द्वारा आज हरिद्वार कोर्ट में पेश किया जायेगा।

बताया की गैंग को ट्रेस करने में निरीक्षक अबुल कलाम की बड़ी भूमिका रही। पुलिस टीम में निरीक्षक अबुल कलाम के अलावा उप निरीक्षक यादवेंद्र बाजवा, दिलबर नेगी, आरक्षी बृजेन्द्र सिंह चौहान, संजय मंधार, कॉन्स्टबल महेंद्र सिंह नेगी शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button