UKSSSC Paper Leak Case: स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के हत्थे एक और नकल माफिया शिक्षक चढ़ गया है। आरोपी ने यूपी के नकल माफिया की मदद से युवाओं को नकल कराने में मदद की थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसटीएफ ने कुमाऊं के दो रिजॉर्ट में यूकेएसएसएससी परीक्षा में हुई नकल का भंडाफोड़ किया है। आरोप में प्राथमिक विद्यालय लोहाघाट में तैनात शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला को हल्द्वानी से गिरफ्तार किया गया है।
आरोप है कि बलवंत करीब 40 छात्रों को इकट्ठा कर UP के नकल माफिया शशिकांत की मदद की थी। शशिकांत को STF पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। दोनों ने 60 से अधिक अभ्यर्थियों को रिजॉर्ट में नकल कराई थी। बलवंत को उसका दाहिना हाथ बताया जा रहा है।
एसटीएफ के SSP अजय सिंह ने बताया कि बलवंत सिंह रौतेला शिक्षक तैनात होने से पहले पीसीओ चलाने से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बेचने का काम करता था।
बताया जा रहा है कि इन रिजॉर्ट में ठहरे परीक्षार्थियों की एसटीएफ ने पहचान कर ली है। जल्द ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है।