स्पीकर ऋतु खंडूरी ने इस बात पर जताई नाराजगी

कोटद्वार। क्षेत्रीय विधायक और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने विद्युत और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराने के साथ ही समाधान के निर्देश दिए।
स्पीकर खंडूडी ने बताया कि भाबर के कई क्षेत्रों में बिजली की हाईटेंशन लाइनों के पोल जर्जर अवस्था में है। किशनपुर, कण्वघाटी, सिगड्डी में ऐसे पोल्स के कारण हादसे की आशंका बनी हुई है। स्थानीय लोग की सूचना के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया गया है। जिसके पर खंडूरी ने विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने बाईं खोह नदी में समय पर मरम्मत कार्य नहीं होने पर अधिशासी अभियंता सिंचाई से नाराजगी जताई। कहा कि समस्या के कारण लालपानी और सनेह क्षेत्र में लोगों को धान की रोपाई में दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। खंडूड़ी ने अधिकारियों को नहर से मलबा हटाने और मरम्मत कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं।