
Jeep Buried Under a Rock : पिथौरागढ़। जनपद के धारचूला-गुंजी मोटर मार्ग पर एक बड़े हादसे की खबर है। बताया जा रहा है कि थक्ती झरने के करीब गिरी चट्टान की चपेट में एक कैंपर दब गया। जिसमें चालक समेत 9 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ और सेना की टीमें रेस्क्यू के लिए पहुंची।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिन में करीब डेढ़ बजे एक कैंपर वाहन यात्रियों को लेकर धारचूला लौट रहा था, इसबीच मालपा और पेलसिती के बीच भारी भरकम चट्टान आ गिरी। जिसमें कैंपर (जीप) वाहन दब गया। बताया जा रहा है कि कैंपर वाहन में ड्राइवर समेत 9 लोग सवार थे।
हादसे की सूचना के बाद पुलिस, एसएसबी, एसडीआरएफ और सेना की रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल से चट्टान, बोल्डर और मलबे हटाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मौके के आसपास मोबाइल नेटवर्क भी काम नहीं करता है।