सफाईकर्मियों को अब 300 नहीं 500 रुपये मिलेंगे हररोज
CM पुष्कर सिंह धामी ने एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात पर किया ऐलान
![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2022/01/05-jan-2022-dehrandu-cm-uttarakhand.jpg)
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड स्वच्छकार कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान सफाईकर्मियों का मानदेय बढ़ाने का बड़ा ऐलान किया। साथ ही प्रतिनिधिमंडल को सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया।
बुधवार को सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व अध्यक्ष भगवत प्रसाद भकवाना की अगुवाई में उत्तराखंड स्वच्छकार कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने सीएम धामी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएम से सफाई कर्मचारियों के मानदेय वृद्धि के अलावा उनकी अन्य समस्याओं को हल करने की मांग उठाई।
मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने सफाई कर्मचारियों के मानदेय को 350 रुपये से बढ़ा कर 500 रुपये प्रतिदिन करने की घोषणा की। साथ ही उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया। मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम अवतार राजौर, मदन वाल्मीकि आदि मौजूद थे।