उत्तराखंडहादसा

Breaking News: पुरोला और नौगांव में बारिश का कहर, दहशत

पीएनबी एटीएम समेत 10 दुकानें बही, घरों में घुसा पानी और मलबा

Rain Wreaked Havoc:  यमुनाघाटी में बारिश का कहर बरपा है। रातभर की मूसलाधार बारिश से क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर हैं। पुरोला के कुमोला रोड पर पीएनबी के एटीएम समेत 10 दुकानें बह गई। कई घरों में पानी और मलबा घुस गया है। जबकि नौगांव में चौकी के पास पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस और कई घरों में मलबा भर गया। लोगों ने पूरी रात दहशत में काटी। फिलहाल जनहानि की कोई सूचना नहीं है।

नगर पंचायत नौगांव में देवलसारी गदेरे में उफान से नेशनल हाइवे पर मलवा आ गया। जिससे वाहनों की आवाजाही बंद होने के साथ ही लंबा जाम लगा है। प्रशासन और स्थानीय पुलिस एनएच को खोलने के लिए मौके पर मौजूद है। धारी खड्ड में दुकानों और खेतों को भारी नुकसान पहुंचा है।


उधर, नगर पंचायत पुरोला में बहने वाले कुमोला खड्ड गदेरे का अचानक जलस्तर बढ़ने से पीएनबी के एटीएम समेत करीब 10 दुकानें बह गई। बताया जा रहा है कि एटीएम में 24 लाख रुपये कैश था। वहीं वार्ड नंबर चार और वार्ड नंबर दो में कई घरों में पानी घुस गया। यहां भी लोगों ने पूरी रात भय के साए में गुजारी। वहीं, नौगांव-पुरोला मार्ग पर चट्टान गिरने से आवागमन ठप हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button