
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के बाद लगा कि दलबदल की राजनीति का दौर थम गया। लेकिन अगर कांग्रेस नेता गोविंद सिंह कुंजवाल की के दावे को सच मानें तो यह सिलसिला जोर पकड़ने वाला है। कुंजवाल ने एकबार फिर दोहराया है कि बीजेपी के 6 विधायक कांग्रेस में आ सकते हैं।
जागेश्वर से कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल का दावा है बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आने वाले ऐसे 6 विधायक के नाम ही सिर्फ कांग्रेस हाइकमान को नहीं सौंपे गए हैं, बल्कि एक बार उनकी हाइकमान से मुलाकात भी हो चुकी है। जिस पर आलाकमान फिलहाल उनके आने की संभावनाओं, उनके आने से 2022 में कांग्रेस को मिलने वाले लाभ आदि की समीक्षा में जुटा है।
कुंजवाल के मुताबिक अगले महीने तक तस्वीर साफ हो जाएगी। बोले कि आलाकमान का इसबात पर जोर है कि उनके आने से पार्टी के भीतर कार्यकर्ताओं के हित प्रभावित नहीं हों। समीक्षा के बाद तय हो जाएगा कि किसे कांग्रेस ज्वाइन करनी है और किसे नहीं।
बता दें कि पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल ने पिछले महीने भी 5-6 बीजेपी विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने की बात कही थी। लेकिन उसके बाद सूबे के राजनीतिक परिदृश्य में दलबदल का सिलसिला कुछ दिन थम सा गया था।
हालांकि यशपाल आर्य की कांग्रेस ज्वाइनिंग के बाद अन्य के कांग्रेस में जाने की बात को पूर्व बीजेपी लीडर सिरे से खारिज कर चुके हैं। फिलहाल कुंजवाल के बयान पर भी भाजपा की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।