Munikireti: मशाल जुलूस से जगाई स्वच्छता की अलख
खारास्रोत नदी में चलाया सफाई अभियान, निकाला 25 कुंतल कचरा

मुनिकीरेती/ऋषिकेश। नगरपालिका मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्र में इंटरनेशनल डे ऑफ जीरो वेस्ट के तहत मशाल जुलूस के जरिए आम लोगों को स्वच्छता और प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर जागरूक किया गया। जुलूस में सभासद, कर्मचारी और वेस्ट वॉरियर्स ने प्रतिभाग किया। इसबीच खारास्रोत नदी कमें सफाई अभियान चलाया गया।
पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी और ईओ तनवीर सिंह मारवाह के निर्देश पर पालिका कार्यालय में जुटे सभासद, निकायकर्मी और वेस्ट वॉरियर्स ने सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट और मृदुल कुमार की अगुवाई में मशाल जुलूस निकाला। जुलूस स्वच्छ भारत-सुन्दर भारत और प्लास्टिक मुक्त शहर हो हमारा के स्लोगन के साथ पीडबल्यूडी तिराहे से खारास्रोत नदी तक पहुंचा। जहां सफाई अभियान के दौरान करीब 25 कुंतल गीला और सूखा कूड़ा एकत्र किया गया।
सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट ने बताया कि नगर क्षेत्र को स्वच्छ बनाने और सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त करने के लिए नगरपालिका लगातार प्रयासरत है। जनजागरूकता के लिए लगातार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मशाल जुलूस के दौरान क्षेत्रवासियों से स्वच्छता और प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील की गई।
मौके पर कर निरीक्षक अनुराधा गोयल, सभासद विरेंद्र चौहान, राजेंद्र थलवाल, सफाई नायक राजू, महिपाल, मायाराम, मनोज, जितेंद्र सजवाण, वेस्ट वॉरियर्स राहुल मक्कर, प्रेम और पर्यावरण मित्र मौजूद थे। भी मौजूद थे