रोजगार
उत्तराखंडः पीसीएस की मुख्य परीक्षा हुई स्थगित

देहरादूनः उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने आगामी उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा (लिखित) 2025 को फिलहाल स्थगित कर दिया है।
यह निर्णय एक रिट याचिका में उच्च न्यायालय द्वारा 4 दिसंबर 2025 को पारित आदेश के तहत लिया गया। मुख्य परीक्षा का आयोजन 6 से 9 दिसम्बर 2025 तक प्रस्तावित था, लेकिन न्यायालय के निर्देशों के बाद आयोग ने परीक्षा को अगले आदेशों तक स्थगित करने की घोषणा कर दी है।
आयोग के सचिव अशोक कुमार पाण्डेय के अनुसार मुख्य परीक्षा की नई तारीख जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी की जाएंगी।




