Paper Leak Case: पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा बयान
UKSSSC Paper leak case: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में पेपर लीक मामले में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा बयान आया है। रावत ने कहा कि ऐसे घोटाले की स्थिति में आयोग को ही भंग कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत भी बताई।
आज सुरकंड देवी मंदिर परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होने जाते समय मसूरी में पत्रकारों से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह बात कही। कहा कि उत्तराखंड में पेपर लीक का मामला बेहद गंभीर है। हमारे प्रतिभावान युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का ऐसा काम शॉर्टकट नीति अपनाने वाले लोग कर रहे हैं। ऐसा कर चयन आयोग को प्रभावित करने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में भी एक बार घोटालों के कारण एक बार अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भंग करना पड़ा था। कहा कि अगर ऐसे घोटाले उत्तराखंड में भी हो रहे हैं तो सरकार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भंग करने पर विचार करना चाहिए।