Uttarakhand: पटवारी भर्ती प्रकरण में इनामी डेविड भी गिरफ्तार
दरोगा भर्ती प्रकरण में भी पहले जा चुका है जेल, ठगी के अन्य मामले भी हैं दर्ज

Paper Leak Case : हरिद्वार। पटवारी पेपर लीक प्रकरण में गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी है। एसआईटी हरिद्वार ने आज 50 हजार के इनामी अभियुक्त को भगवानपुर क्षेत्र से दबोचा है। आरोपी पर लक्सर कोतवाली में नौकरी के नाम पर ठगी करने को लेकर मुकदमा दर्ज है। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य हर दोषी को सलाखों के पीछे भेजना है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पटवारी भर्ती पेपर लीक प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी। बीते दिन 19 मार्च रविवार को एसआईटी (SIT) ने अलग-अलग जगहों पर दबिश के दौरान 50 हजार के इनामी अभियुक्त डेविड पुत्र साधु राम निवासी बाकरपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार को भगवानपुर क्षेत्र में गिरफ्तार किया। आरोपी पर इस मामले को लेकर थाना कनखल में मुकदमा दर्ज है।
आरोप है कि डेविड ने साथियों के साथ मिलकर पटवारी (लेखपाल) भर्ती में अभ्यर्थियों से लाखों रुपये और एजुकेशन डॉक्युमेंट लेकर उन्हें बिहारीगढ़ स्थित रिसॉर्ट में परीक्षा की तैयारी कराने के मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार था। बताया कि डेविड के विरुद्ध न्यायालय स्पेशल जज सतर्कता देहरादून से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। वहीं आईजी गढवाल रेंज करण सिंह नगन्याल द्वारा 50,000 का इनाम घोषित किया गया था।
बताया कि अभियुक्त पर जे.ई. भर्ती परीक्षा में भी अभ्यर्थियों से लाखों रुपये लेकर प्रश्न पत्र लीक करने और षड़यंत्र में शामिल होने की भी पुष्टि हुई है। वन दरोगा भर्ती पेपर लीक प्रकरण में अभियुक्त डेविड ब्लूट्रुथ से नकल कराने के मामले में 2021 में जेल भेजा गया था। वह नौकरी के नाम पर ठगी करने के मामले में कोतवाली लक्सर में दर्ज मुकदमें में भी वांछित है।