यात्रा-पर्यटन

भू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम के कपाट दर्शनार्थियों के लिए खुले, देखें झलकियां

• 10 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे धाम, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

Chardham Yatra 2023 : बदरीनाथ। 27 अप्रैल 2023। विश्व प्रसिद्ध तीर्थ बदरीरनाथ धाम के कपाट गुरुवार सुबह 7:10 बजे शुभ मुहूर्त पर वैदिक मंत्रोचारण के बीच विधिविधान से खुल गए हैं। ग्रीष्मकाल के अगले छह महीने देश दुनिया के श्रद्वालुओं धाम के दर्शन कर सकेंगें इस अवसर पर 10 हजार से भी अधिक श्रद्धालु कपाटोद्घाटन के साक्षी बने। मंदिर में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई। इस अवसर पर श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से वर्षा की गई।

गुरुवार को ब्रह्मवेला में चार बजे से कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। कुबेर जी, उद्वव जी और गाडू घडा को दक्षिण द्वार से मंदिर में परिसर में लाया गया। मुख्य पुजारी रावल समेत धर्माधिकारी, हकहकूधारी और बीकेटीसी के पदाधिकारियों ने प्रशासन व हजारों श्रद्वालुओं की मौजूदगी में विधिविधान से मंदिर के कपाट खोले। मुख्य पुजारी वीसी ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने गर्भगृह में भगवान बद्रीनाथ की विशेष पूजा-अर्चना कर सबके लिए मंगल कामना की। पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई। कपाटोद्घाटन के लिए मंदिर को 25 कुंतल फूलों से सजाया गया था।

कपाट खुलने के दौरान हल्की बर्फबारी व बारिश के बीच सेना के बैंड की मधुर धुन, स्थानीय महिलाओं के पारंपरिक संगीत व नृत्य के साथ भगवान बदरीनाथ की स्तुति ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कपाट खुलने के एक दिन पूर्व से ही धाम में श्रद्धालुओं का तांता लगने लगा था। पहले दिन हजारों श्रद्धालुओं ने अखंड ज्योति और भगवान बदरीनाथ के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया। गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड में चारधाम यात्रा भी विधिवत शुरू हो गई है।

इस अवसर पर बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेन्द्र अजय, डीएम हिमांशु खुराना, एसपी प्रमेन्द्र डोबाल, सीडीओ डा.ललित नारायण मिश्र, एडीएम डा. अभिषेक त्रिपाठी, बीकेटीसी के सीईओ योगेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष किशोर पंवार, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, एसडीएम कुमकुम जोशी, ईओ सुनील पुरोहित आदि मौजूद थे।

सीएम ने दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने पर देश दुनिया से धाम में पहुंचे श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं प्रदान की। मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा के सकुशल संचालन हेतु राज्य सरकार ने तमाम व्यवस्थाएं की हैं।

अन्य तीर्थ व पर्यटक स्थलों पर भी चहल पहल
बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही आसपास तप्तकुंड, नारद कुंड, शेषनेत्र झील, नीलकंठ शिखर, उर्वशी मन्दिर, ब्रह्मकपाल, माता मूर्ति मन्दिर, माणा गांव, भीमपुल, वसुधारा जल प्रपात आदि में भी तीर्थाटकों की खासी चहल पहल नजर आई। धाम के आसपास पड़ी बर्फ का भी सैलानी खूब आनंद उठा रहे हैं।

कब कितने यात्री पहुंचे बदरीनाथ
वर्ष 2016 में 654355
वर्ष 2017 में 920466
वर्ष 2018 में 1048051
वर्ष 2019 में 1244993
वर्ष 2020 में 155055
वर्ष 2021 में 197997
वर्ष 2022 में 1763549

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button