यात्रा-पर्यटन

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने किए बदरी-केदार के दर्शन

• केंद्रीय चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और नेपाल के राजदूत शंकर प्रसाद शर्मा भी पहुंचे

• बदरी-केदार में बारिश और बर्फवारी शुरू, दोनों जगह अब तक पहुंचे 36 लाख से अधिक श्रद्धालु

बदरीनाथ/ केदारनाथ। विश्व प्रसिद्ध हिमालयी तीर्थ बदरीनाथ और केदारनाथ में बुधवार को हल्की बारिश और बर्फवारी शुरू हो गई। इसबीच आज महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, उनकी धर्मपत्नी रश्मि ठाकरे, केंद्रीय चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और भारत में नेपाल के राजदूत शंकर प्रसाद शर्मा ने दोनों धामों के दर्शन किए।

बता दें कि शीतकाल के लिए बदरीनाथ और केदारनाथ के कपाट बंद होने में अब लगभग दो सप्ताह समय शेष है। अभी तक 19 लाख से अधिक तीर्थयात्री केदारनाथ और 17 लाख से अधिक श्रद्धालु बदरीनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं। अभी भी इन तीर्थों में देशभर की गणमान्य व्यक्तियों के पहुंचना जारी है।

शुक्रवार को बदरीनाथ और केदारनाथ में हल्की बारिश व बर्फबारी के बीच सुबह महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने धर्मपत्नी रश्मि ठाकरे के साथ केदारनाथ और उसके बाद बदरीनाथ धाम के दर्शन किए। इस दौरान पूर्व मंत्री और उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे।

वहीं इसके बाद पूर्वाह्न 11 बजे भारत में नेपाल के राजदूत शंकर प्रसाद शर्मा ने भी दोनों धामों में पूजा अर्चना की। कुछ समय पूर्व वीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने नेपाल के राजदूत से दिल्ली में मुलाकात कर उन्हें बदरी-केदार की यात्रा के लिए आमंत्रित किया था।

वहीं, दोपहर के समय केंद्रीय चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय ने भी सपरिवार केदारनाथ और बदरीनाथ धाम पहुंचकर दर्शन के साथ पूजा अर्चना की। इसके अलावा तिरूपति तिरूमला देवस्थानम बोर्ड के सदस्य शौरभ बोरा और त्र्यंबकेश्वर मंदिर ट्रस्टी कैलाश घुले भी केदारनाथ व बदरीनाथ दर्शन को पहुंचे।

इस अवसर पर बदरीनाथ में बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने अतिथियों को प्रसाद भेंट किया। केदारनाथ में कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने उनका स्वागत सत्कार किया।

मौके पर उत्तराखंड के मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. बी. षणमुगम, चमोली डीएम हिमांशु खुराना, एडीएम अभिषेक त्रिपाठी, एसडीएम एवं डिप्टी सीईओ मंदिर समिति कुमकुम जोशी, प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, रवीन्द्र सिंह नेगी, राजेंद्र चौहान, मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़, थाना प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण, अजीत भंडारी, अनसुया नौटियाल आदि मौजूद रहे।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button