Breaking Uttarakhand: IAS-PCS अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारियां
![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2021/12/31-dec-2021-Transfer-IAS-PCS.jpg)
देहरादून। विधानसभा चुनाव से पहले शासन ने एक बार फिर से आईएएस आष्ैर पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसके अलावा पहले हुए कुछ तबादलों को रद्द भी किया गया है।
जारी आदेश के मुताबिक नूपुर को नगर आयुक्त नगर निगम रुड़की से डिप्टी कलेक्टर टिहरी के पद भेजा गया है। जबकि प्रभारी सचिव संस्कृति सुरेंद्र नारायण पांडे को प्रभारी सचिव संस्कृत शिक्षा बनाया गया।
वहीं, आर. मीनाक्षी सुंदरम से संस्कृत शिक्षा की जिम्मेदारी वापस ली गई है। जय भारत सिंह को उधमसिंहनगर के एडीएम पद की जगह उपायुक्त गन्ना काशीपुर की जिम्मेदारी दी गई। रोहित मीणा को अपर सचिव वित्त एवं नियोजन का पद सौंपा गया है।
इसी क्रम में अंशुल सिंह को नगर आयुक्त नगर निगम रुड़की की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। शिव कुमार बरनवाल को एडीएम प्रशासन देहरादून के साथ अधिशासी निदेशक चीनी मिल डोईवाला की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।