
ऋषिकेश। रायवाला में आम आदमी पार्टी के जनसंवाद कार्यक्रम में सैंकड़ों महिलाओं ने पार्टी को ज्वाइन किया। इस दौरान विधानसभा प्रभारी डॉ. राजे सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड में सत्ता ही नहीं बल्कि व्यवस्थाओं के परिवर्तन की भी जरूरत हैं। आप की सरकार बनने पर मजबूत इच्छाशक्ति से इस दिशा में आगे बढ़ा जाएगा।
वर्ष 2021 के आखिरी दिन आम आदमी पार्टी द्वारा रायवाला स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सैकड़ों महिलाओं ने आप के प्रति विश्वास जताते हुए पार्टी की सदस्यता ली।
कार्यक्रम में डॉ नेगी ने कहा कि जिस तरह से आप ने दिल्ली में परिवर्तन कर दिखाया, उसी तरह उत्तराखंड में भी सत्ता मिलने पर किया जाएगा। इसीलिए पार्टी ने प्रदेश की जनता से समर्थन मांगा है, जिसे जनता स्वीकार भी कर रही है। कहा कि आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल लंबे समय से उत्तराखंड के साथ खुद जुड़े हुए हैं।
नेगी ने कहा कि उत्तराखंड में यदि आप सत्ता में आई तो शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और विकास की दशा ही सुधर जाएगी। आप का मकसद उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त कर खुशहाली की ओर बढ़ाना है। दावा किया कि केजरीवाल की चार गारंटियों पर आमजन को भरोसा है। जिसमें युवाओं को रोजगार और बेरोजगारी भत्ता, 300 यूनिट बिजली फ्री, महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह, बुजुर्गों को तीर्थयात्रा शामिल है।
मौके पर दिनेश असवाल, अर्जुन शर्मा, संदीप शर्मा, बबलू, अभिषेक थापा, सीता पयाल, पुष्पा पांडेय, उषा बुडाकोटी, पूजा नेगी, उषा सिंह, रवि कुकरेती, सरदार निर्मल सिंह, दिनेश कुलियाल, चन्द्रमोहन भट्ट, अमित मोहन, मनमोहन नेगी, नरेंद्र सिंह रोडियाल, प्रभात झा आदि मौजूद थे।