उत्तराखंडहादसा

हादसाः दिवाली से पहले पैनगढ़ गांव में मातम पसरा

भूस्खलन के दौरान बोल्डर गिरने से तीन मकान जमींदोज, चार की मौत, दो घायल

Chamoli Garhwal News: दिवाली से पहले जनपद चमोली की तहसील थराली के पैनगढ़ गांव में हादसे के चलते मातम पसर गया। गांव के ऊपर पहाड़ी पर भूस्खलन के कारण एक मकान जमींदोत और दो क्षतिग्रस्त हो गए। जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोगों के घायल होने की सूचना है। उन्हें रेस्क्यू टीमों ने निकाल कर सीएचसी थराली ले जाया गया। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

 

जानकारी के मुताबिक पैनगढ़ गांव में शनिवार तड़के भूस्खलन से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिरे। एक भारी बोल्डर कुछ भवनों के ऊपर गिरा, जिसकी चपेट में आने से एक मकान पूरी तरह से जमींदोज हो गया। जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना पर राजस्व पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमां ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव अभियान शुरू कियां

 

रेस्क्यू टीम ने क्षतिग्रस्त मकान से चार शवों को निकाला। अन्य दो घायलों को मलबे से निकालकर सीएचसी थराली भेजा। जहां घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मृतकों में देवानंद (57) पुत्र मालदत्त सती, बचुली देवी पत्नी मालदत्त सती (75), घनानंद पुत्र मालदत्त सती (45), सुनीता देवी (37) पत्नी घनानंद शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button