
Fire breaks out in Leesa factory : हल्द्वानी मार्ग बेल बाबा के पास लीसा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग से फैक्ट्री में लाखों के नुकसान का अनुमान है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता चल नहीं पाया है। फायर ब्रिगेड के जवान आग पर काबू पाने के लिए जुटे हुए है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आग पर काबू पाने के लिए आसपास के शहरों से भी फायर ब्रिगेड के वाहन मौके पर पहुंचे हैं। फैक्ट्री में भारी मात्रा में लीसा रखा हुआ था। जिससे आग पर काबू करने में फायर कर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़. रही है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।
बताया जा रहा है कि लीसा फैक्ट्री में आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। अग्निशमन के अधिकारियों का कहना है कि आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। आग पर जल्द काबू कर लिया जाएगा।