वैदिक ब्राह्मण महासभा का मंगलवार को सम्मेलन

ऋषिकेश। वैदिक ब्राह्मण महासभा की ओर से मंगलवार को प्रस्तावित सम्मेलन में ‘ज्योतिष एवं पुराणों की वर्तमान में प्रासंगिकता’ पर चर्चा की जाएगी। मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया जाएगा।
यह जानकारी महासभा के प्रवक्ता डॉ. जनार्दन कैरवान ने दी है। बताया कि इसवर्ष भी वैदिक ब्राह्मण महासभा एकदिवसीय वार्षिक सम्मेलन मंगलवार 28 फरवरी को आयोजित करेगी। सम्मेलन में ज्योतिष एवं पुराणों की वर्तमान समय में प्रासंगिकता पर विद्वतजनों के बीच चिंतन किया जाएगा। बताया कि इस बीच ऋषिकेश के संस्कृत विद्यालय व महाविद्यालयों के छात्रों को मेधावी छात्र सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक होंगे। जबकि अध्यक्षता स्वामी कृष्णाचार्य महाराज द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम में महापौर अनिता ममगाईं, भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य, केशवस्वरूप ब्रह्मचारी, जयेंद्र रमोला आदि भी प्रतिभाग करेंगे।