Rishikesh: आईडीपीएल को खाली कराने के विरोध में निकली आक्रोश रैली

Rishikesh News : ऋषिकेश। IDPL में आवास खाली कराए जाने के विरोध में स्थानीय नागरिकों ने त्रिवेणीघाट स्थित गांधी स्तंभ तक आक्रोश रैली निकाली। उन्होंने सरकार से बिजली और पानी के कनेक्शन काटने के निर्णय को तत्काल निरस्त करने की भी मांग उठाई। वहीं नागरिकों का धरना 12वें दिन भी जारी रहा। आंदोलन को कांग्रेस, यूकेडी और व्यापार सभा ने भी अपना समर्थन दिया।
आवासीय कल्याण समिति के बैनर पर गुरुवार को आईडीपीएल और कृष्णानगर के वाशिंदें बड़ी संख्या में नगर निगम के पास जुटे जहां से उन्होंने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर त्रिवेणीघाट गांधी स्तंभ तक आक्रोश रैली निकाली। आक्रोश रैली में महिलाएं भी बड़ी तादाद में शामिल हुई। गांधी स्तंभ पर पहुंचकर रैली जनसभा में तब्दील हुई।
जनसभा में स्थानीय नागरिकों का कहना था कि आईडीपीएल में कर्मचारियों को जबरन रिटायरमेंट दिया गया। उनके वेतन का विइवल भी नहीं किया गया। यही नहीं रिटायरमेंट के बाद पूरा पैसा भी नहीं दिया गया। अब उन्हें आवास स्थल से भी जबरन हटाया जा रहा है। प्रशासन ने एक जुलाई से टाउनशिप में बिजली और पानी के संयोजन काटने का फैसला लिया है।
उन्होंने राज्य सरकार से पानी बिजली काटने के फैसले को वापस लेने के साथ ही आईडीपीएल और कृष्णानगर कॉलोनी के निवासियों के लिए स्थायी आवास की मांग की है। जोर देकर कहा कि इन निर्णयों के खिलाफ उनका संघर्ष जारी रहेगा। इसबीच कांग्रेस, उत्तराखंड क्रांति दल और व्यापार सभा ने भी आंदोलन को अपना समर्थन दिया।
मौके पर सुनील कुटलैहडिया, संदीप कुमार, रामेश्वरी चौहान, जयेन्द्र रमोला, विनय सारस्वत, मदन मोहन शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, व्यापार सभा अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, रवि जैन आदि मौजूद थे।