मुनिकीरेती: सफाई अभियान में पर्यटकों ने भी बढ़ाया हाथ

मुनिकीरेती/ऋषिकेश। स्वच्छ दीपावली शुभ दीपावली कार्यक्रम के तहत नगरपालिका की ओर से खारास्रोत से रामझूला घाट तक सूखे कूड़े को एकत्र किया। इस दौरान करीब एक कुंतल सूखा कूड़ा एकत्र कर ट्रंचिंग ग्राउंड भेजा गया।
निकाय प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी और अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी के निर्देश पर शनिवार को सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण के नेतृत्व में पालिका, स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की टीम और पर्यटकों ने खारास्रोत राफ्टिंग प्वाइंट परएकत्र हुए। उन्होंने खारास्रोत नदी,घाट, ओंकारानंद घाट, शत्रुघ्न घाट और रामझूला प्राचीन हनुमान मंदिर घाट से सूखे कूड़े को एकत्र किया।
इसके बाद पालिका ने स्थानीय लोगों से निकाय क्षेत्र में साफ-सफाई के कार्यों पर फीडबैक लिया गया। आम लोगों ने निकाय के साफ-सफाई कार्यों पर संतुष्टि व्यक्त की। अभियान में सदस्य स्वच्छ सर्वेक्षण प्रज्जवल शर्मा, मनीष भट्ट, अंकित जगूड़ी, पर्यटक और पर्यावरण मित्र मौजूद थे।