देहरादूनः ISBT में गंदगी देख भड़के CM धामी
अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, अतिक्रमण हटाएं, व्यवस्थाएं जुटाएं

Dehradun News: देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज आईएसबीटी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गंदगी और अव्यवस्थाएं देख सीएम भड़क उठे। उन्होंने अधिकारियों को स्वच्छता को लेकर संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही की सख्त हिदायत दी। धामी ने बस अड्डे के आसपास अतिक्रमण को हटाने के निर्देश भी दिए।
गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक ही अंतर राज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) पहुंचे। उन्होंने यहां सफाई व्यवस्था, पेयजल, शौचालयों, टिकट बुकिंग काउंटर, कैंटीन आदि का निरीक्षण किया। साथ ही बसों का मुआयना भी किया। सीएम ने बस अड्डे में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने पर अधिकारियों को फटकार लगाई। कहा कि अगले निरीक्षण तक व्यवस्था नहीं सुधरी तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
सीएम ने अधिकारियों को आईएसबीटी में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने को भी कहा। उन्होंने टिकट बुकिंग काउंटर के निरीक्षण किया। कहा कि बसों की रवानगी से पूर्व अनाउंसमेंट की समुचित व्यवस्था की जाए। सीएम ने अधिकारियों को आईएसबीटी के आसपा अतिक्रमण हटाने सौंदर्यीकरण को भी कहा। साथ ही सीसीटीवी कैमरों को हर समय एक्टिव रखने के निर्देश भी दिए।
इसबीच सीएम धामी ने बसों में यात्रियों से बातचीत भी की। अधिकारियों को यात्री सुविधाओं का ध्यान रखने को कहा। साथ ही बोले- जल्द ही विभाग की बैठक और राज्य में अन्य बस अड्डों के निरीक्षण किया जाएगा।