उत्तराखंड

Big Breaking: रायपुर में बादल फटा, सरखेत में तबाही का मंजर, सौंग नदी पर पुल टूटा

सरखेत में दो लोगों के लापता होने और मवेशियों समेत कई वाहनों के बहने की खबर

Cloud Burst in Dehrdun: जनपद देहरादून में एक दिन पहले से जारी मूसलाधार बारिश से तबाही की खबरें हैं। रायपुर ब्लॉक के सरखेत में बादल फटने से नदी नाले उफान पर आ गए। शुरूआती खबरों में दो व्यक्तियों के लापता होने और मवेशियों के अलावा कई वाहनों के बहने की भी सूचना है। सौंग नदी पर थानो-रायपुर को जोड़ने वाला पुल का एक हिस्सा भी टूट गया है।

देररात करीब ढाई-तीन बजे के बीच रायपुर के सरखेत में बादल फटने की सूचना की सूचना एसडीआरएफ को मिली। तत्काल रेस्क्यू टीम रवाना हुई, लेकिन मालदेवता मार्ग बाधित मिलने पर टीम पैदल मौके पर पहुंची। यहां कई घरों में पानी घुस गया था। टीम को कई घरों में लोग फंसे हुए मिले।

रेस्क्यू टीम ने घरों में फंसे लोगों को निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया। बताया जा रहा है कि करीब 40 लोगों को आसपास के सुरक्षित रिसॉर्ट में ठहराया गया है। सुबह खबर लगते ही कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ के अलावा एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर भी मौके पर पहुंच गए।

भारी बारिश के चलते सौंग नदी के उफान पर आने से रायपुर थानों को जोड़ने वाला पुल भी टूट गया। जिसके चलते यहां से आवागमन बाधित हो चुका है। यह पुल देहरादून को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से भी जोड़ता है।

उधर, देररात से जाखन नदी और सुसवा नदियों का जलस्तर भी उफान पर होने की सूचना है। जाखन पर बने वैकल्पिक मार्ग कॉजवे को भी खतरा बढ़ गया है। प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में लगातार रेस्क्यू में जुटी हुई हैं। लोगों को भी सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button