उत्तराखंड में आज कोरोना (Corona) के नए केसों से पिछला रिकॉर्ड टूट गया। प्रदेश में जहां एक्टिव केसों की संख्या बढ गई है। वहीं, एक दिन में सबसे अधिक नए केस सामने आए हैं। आज प्रदेश में 6 संक्रमित व्यक्तियों की मौत की भी खबर है। जबकि नए केस 4482 रहे। इसके साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3,77,731 पहुंच गया है। वहीं राज्य में अब तक 7450 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
देहरादून में 1687
नैनीताल में 644
हरिद्वार में 582
उधमसिंह नगर में 398
पौड़ी गढ़वाल में 270
अल्मोड़ा में 207
चमोली गढ़वाल में 202
टिहरी गढ़वाल में 157
चंपावत में 104
रुद्रप्रयाग में 75
उत्तरकाशी में 45
पिथौरागढ़ में 30
बागेश्वर में 8
राज्य में एक्टिव केस – 20620