बेसहारा युवक की मदद को आगे आया फाउंडेशन

ऋषिकेश। स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन ने बेसहारा युवा को 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी। संस्था की ओर से जरूरतमंद लोगों की सहायता आगे भी जारी रखने की बात कही गई।
नगर पंचायत क्षेत्र स्वर्गाश्रम जोंक में स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन ने एक ऐसे युवा एस राम को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जो कि अपनी बजुर्ग दादी और दो बहनों के भरण पोषण के लिए दिनरात मेहनत करता है।
रविवार को संस्था के प्रबंधक एससी राय ने युवक के घर पहुंचकर उसे सहायता राशि का चेक सौंपा। राय ने कहा कि संस्था क्षेत्र में जनहित के कार्यों से लगातार जुड़ी हुई है। कहा कि जरूरतमंदों को संस्था द्वारा आगे भी सहायता का प्रयास किया जाएगा। युवक एस राम ने संस्था का आभार जताया। मौके
मौके पर समाजसेवी मुरलीधर शर्मा, विजय शर्मा, देवेंद्र कुमार यादव, आनंद कुमार, राजू भारती, रवि पासवान आदि मौजूद रहे।