उत्तराखंडरोजगार

Uttarakhand: सीएम ने विभागों से तलब किया रिक्तियों का ब्योरा

अधिकारियों को दिए प्रदेश में सरकारी नौकरियों की प्रक्रियाएं तेज करने के निर्देश

Job Related News: देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को सरकारी भर्ती प्रक्रियाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके लिए विभागों से सप्ताहभर में रिक्तयों का ब्यौरा तलब किया गया है।


शनिवार को सचिवालय में सीएम धामी ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। निर्देशित किया कि रोजगार व स्वरोजगार के लिए सेवायोजन और कौशल विकास विभाग द्वारा औद्योगिक संगठनों का सहयोग लेकर नियमित रोजगार मेलों का आयोजन किया जाए। ताकि प्रदेश में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकें।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को विभागीय फाइलें शासन स्तर पर अनावश्यक रूप से लंबित न रखने के सख्त निर्देश भी दिए। कहा कि इसका मुख्यमंत्री कार्यालय से भी संज्ञान लिया जाएगा। कहा कि जिन विभागों के रिक्त पदों के अधियाचन आयोग को भेजे जाने हैं, उनका परीक्षण कर यथाशीघ्र भेजा जाए। इससे पहले आवश्यक औपचारिकताएं अच्छे से पूरी कर ली जाएं।


सीएम धामी ने विभागों को कार्यप्रणाली में सुधार लाने, आवश्यक पदों को जल्द भरने की कार्यवाही को सुनिश्चित करने को भी कहा है। बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, डीजीपी अशोक कुमार, प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार सिंघल, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, शैलेष बगोली, अरविन्द सिंह ह्यांकी, सचिन कुर्वे, बीवीआरसी पुरूषोत्तम, रविनाथ रमन, डॉ. आर. राजेश कुमार, महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button