CM Uttarakhand: उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर दिल्ली में केद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर संभावित दावेदारों के साथ बैठक के बाद एक नाम को फाइनल बताया जा रहा है। जिसका ऐलान आज शाम या फिर कल विधानमंडल दल की बैठक में हो जाएगा।
दो दिन पहले तक सियासी हलकों में यह चर्चा थी कि हाईकमान ने नए मुख्यमंत्री पद के करीब दर्जनभर दावेदारों को लेकर कई दौर की बैठकों के बाद आखिरी दो नामों पर सहमति बना ली है। जिसके बाद उत्तराखंड के सभी दिग्गज वापस लौट गए थे।
शुक्रवार को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को अचानक दिल्ली का बुलावा आया, तो चर्चाएं फिर से तेज हो गई। एक दिन बाद ही हाईकमान ने कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट को भी दिल्ली तलब किया। जिसके बाद गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर करीब एक घंटा त्रिवेंद्र सिंह रावत, पुष्कर सिंह धामी, मदन कौशिक, सतपाल महाराज और अजय भट्ट के साथ गहन चर्चा की। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीएल संतोष भी मौजूद थे।
गृहमंत्री अमित शाह से चर्चा के बाद सभी नेता जैसे ही बाहर निकले तो उनकी बॉडी लैंग्वेज काफी कुछ बयां कर रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स में यहां तक कहा गया कि सीएम पद को लेकर कुछ दावेदारों द्वारा विभिन्न माध्यमों से बनाए जा रहे प्रेशर पर शाह ने नाराजगी जाहिर की।
10 मार्च को परिणाम आने के बाद से सीएम पद को लेकर जिन नामों की लगातार चर्चाएं आम रही, उनमें से दो दिन पहले आखिरी दो नाम फाइनल हुए। अब बताया जा रहा है कि आज की बैठक में एक नाम को हाईकमान ने तय कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह नाम संभवतः अनिल बलूनी का है। हालांकि अभी तक पार्टी का कोई भी नेता इस बात की पुष्टि करने या कोई संकेत देने को तैयार नहीं है। जबकि पुष्कर सिंह धामी को संगठन में कोई बड़ा ओहदा दिए जाने की खबर है।