उत्तराखंड
Uttarakhand: सीएम धामी ने मंत्रियों से की ये उम्मीद

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंत्रियों से अपने प्रभार वाले जनपदों में प्रवास करने की उम्मीद जताई है। ताकि अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्यों को और अधिक प्रभावी तरीके से किया जा सके।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में इन दिनों लगातार भारी बारिश के कारण आपदा जैसे हालात बने हुए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शासन-प्रशासन प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्यों में लगातार जुटा हुआ है। जिन्हें और अधिक प्रभावी तरीके से किए जाने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री धामी ने आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से जनपदों के प्रभारी मंत्रियों से संबंधित जिलों में प्रवास करने की अपेक्षा की है।