
Joshimath Accident: देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद चमोली के पल्ला जखोला मोटर मार्ग में हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे की जांच के साथ ही मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की सहायता देने की भी घोषणा की है।
शुक्रवार को जोशीमठ तहसील के किमाणा की ओर जा रही टाटा सूमो पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें 10 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। एसडीआरएफ मौके पर अंधेरे के बावजूद रेस्क्यू में जुटी बताई जा रही है।
सूचना मिलने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे की जानकारी ली। उन्होंने दुर्घटना के घायलों के निःशुल्क उपचार के इलाज के साथ ही मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की भी तत्तकाल घोषणा कर दी है। जिसके मुताबिक मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी चमोली से फोन पर बात कर राहत व बचाव कार्य को तेजी से संचालित करने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दे दिए हैं।