
Lok Sabha Chunav : रुद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड में अपनी पहली चुनावी रैली के दौरान अपने संबोधन में तीसरे टर्म के लिए कई गारंटियों का ऐलान किया। उन्होंने भ्रष्टाचार पर और तेज प्रहार की बात भी कही। कहा कि 10 सालों में जितना विकास हुआ, उतना आज तक नहीं हुआ। उन्होंने अपने भाषण में विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। यह भी कि हमें उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाकर आगे ले जाना है।
लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी पहली रैली के लिए रुद्रपुर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने मानूंगा देवी के जयघोष के साथ अपना संबोधन शुरू किया। कहा कि उत्तराखंड के प्रति भाजपा का प्रेम जग जाहिर है, हमें उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाना है। कहा कि मोदी की गारंटी यानी की पूरा होने की गारंटी है। मोदी की गारंटी ने उत्तराखंड के घर-घर में सुविधा पहुंचाई है। तीसरे टर्म में आपको 24 घंटे बिजली मिले, बिजली का बिल जीरो हो और बिजली से कमाई भी हो। इसके लिए मोदी ने ’पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ शुरू की है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज उत्तराखंड हर प्रकार की आधुनिक कनेक्टिविटी से जुड़ रहा है। भाजपा ने प्रदेश के गरीबों को 85000 घर बनाकर दिए हैं। 12 लाख घरों तक पानी का कनेक्शन पहुंचाया है। इसके अलावा साढे पांच लाख से ज्यादा शौचालयों का निर्माण कराया है। यहां की पांच लाख से ज्यादा महिलाओं को उज्जवला गैस कनेक्शन दिया गया है। तीन लाख लोगों को स्वामित्व योजना के तहत उनकी प्रॉपर्टी के कार्ड दिए गए हैं। कहा कि उत्तराखंड को विकसित बनाने में केंद्र सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में दो खेमे हैं, हम लोग ईमानदारी दूसरी तरफ भ्रष्टाचारी, धमकी और गाली दे रहे हैं। हम कह रहे भ्रष्टाचार हटाओ, वो कह रहे भष्टाचारी बचाओ। कहा कि मोदी देश की आवाज सुनता है। मोदी को कितनी गलियां और धमकी दी जाए, मैं डरने वाला नहीं। कहा कि तीसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर तेज प्रहार होगा।
पीएम मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की गारंटी दी। कहा कि तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत का मतलब है लोगों की कमाई बढ़ेगी, नौकरी के अवसर बढ़ेंगे, गांव-शहर में सुविधा बढ़ेगी, इसका बड़ा फायदा उत्तराखंड को भी होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल में जो विकास हुआ, वो तो सिर्फ ट्रेलर है, अभी तो बहुत कुछ करना है। अभी तो हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है। तब तक न रुकना है, न थकना है। मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है, मोदी मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है। मोदी आपके लिए मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है।
कांग्रेस पर निशाना साधते पीएम मोदी ने हुए कहा कि 60 साल सत्ता में रहने वाले 10 साल सत्ता से बाहर क्या रह गए, अब वे आग लगाने की बात कर रहे हैं। क्या ये उचित है। क्या देश में आग लगाने की बात उचित है। इमरजेंसी की मानसिकता वाली कांग्रेस का भरोसा लोकतंत्र में नहीं रहा है। कांग्रेस देश को अराजकता की तरफ झोंकना चाहती है।