यात्रा-पर्यटन
केदारनाथ पैदल रास्ते पर श्रद्धालु हुआ चोटिल

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ पैदल मार्ग पर गरुड़चट्टी के पास एक श्रद्धालु गिरने से चोटिल हो गया। सूचना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ ने लिनचोली स्थित अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के मुताबिक लिनचोली पुलिस चौकी से एसडीआरएफ को केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गरुड़चट्टी के पास एक श्रद्धालु के घायल होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने श्रद्धालु को रेस्क्यू कर लिनचोली अस्पताल में भर्ती कराया। जहां तीर्थयात्री का उपचार चल रहा है।
बताया गया कि केदारनाथ दर्शन के बाद वापसी के दौरान श्रद्धालु हर्ष गुप्ता, निवासी कानपुर उत्तर प्रदेश लिनचोली से कुछ पहले शॉर्टकट रास्ते पर अनियंत्रित होकर गिर गया। हर्ष के पैर में काफी चोट आई है, जिससे उसके चलने में तकलीफ बनी हुई है।