उत्तराखंड
Uttarakhand: कैबिनेट मीटिंग आज, आ सकते हैं ये प्रस्ताव

देहरादून। उत्तराखंड में आज शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित होगी। कैबिनेट में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मुहर लगने की उम्मीद है।
खबरों के अनुसार मंत्रिमंडल की बैठक सोमवार शाम पांच बजे सचिवालय स्थित वीरचंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में होगी। सीएम धामी की अध्यक्षता में आहूत बैठक में आबकारी नीति, वित्त, राजस्व, शिक्षा, परिवहन, आपदा आदि से जुड़े विषयों पर विचार किया जाएगा।
माना जा रहा है कि सरकार निराश्रित विधवा और दिव्यांग पेंशन में बढ़ोत्तरी कर सकती है। इसके अलावा अवस्थापना विकास से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अध्यादेश लाकर अवस्थापना विकास बोर्ड के गठन को भी मंजूरी दी जा सकती है।