उत्तराखंडएजुकेशन

Update : उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं में इसबार 2,43,229 परीक्षार्थी

प्रदेशभर में 1332 परीक्षा केंद्र, 191 संवेदनशील और 18 अतिसंवेदनशील

देहरादून। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (Uttarakhand Board of School Education) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं (Board Exam) के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। 2021-22 के सत्र में 1,29,700 परीक्षार्थी 10वीं और 1,13,529 परीक्षार्थी 12वीं की परीक्षा में शामिल होंगे। इस बाबत शिक्षा निदेशालय में राज्यस्तरीय केंद्र निर्धारण समिति की बैठक आयोजित की गई।

बताया गया कि प्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षा 1332 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जिनमें सर्वाधिक केंद्र जनपद पौड़ी में निर्धारित किए गए हैं। जबकि चंपावत में सबसे कम परीक्षा केंद्र हैं। बताया गया कि 10वीं में 1,29,700 व 12वीं में 1,13,529 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मलित होंगे।

जनपद पौड़ी में 165 और चंपावत में 40 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। राज्यभर में 191 परीक्षा केंद्र संवेदनशील और 18 अति संवेदनशील हैं। स्वकेंद्र परीक्षा प्रणाली के तहत 17 नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बताया गया कि पिछले सत्र की तुलना में इस बार 21 परीक्षा केंद्र कम बनाए गए हैं।

बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों की सर्वाधिक संख्या हरिद्वार और सबसे कम चंपावत में है। हरिद्वार में 41,885 और चंपावत में 7806 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

बैठक में परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक भौतिक संसाधन एवं सुरक्षा आदि का भली-भांति परीक्षण कर लिया जाए। इसकी सूचना परिषद कार्यालय को समय पर भेजना सुनिश्चित करें। परीक्षा केंद्रों की सूची जनपदों को उपलब्ध कराई जा रही है। सभी जनपद अपने-अपने केंद्रों को अच्छी तरह जांच लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button