यात्रा-पर्यटन

चारधाम यात्रा में मिलेंगी पहले से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं: सचिव

• स्वास्थ्य विभाग द्वारा यात्रा के 11 भाषाओं में एसओपी तैयार, राज्यों को भेजी

Uttarakhand News : देहरादून। उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के दौरान इस बार तीर्थयात्रियों को पहले से
बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। आने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा के दिशानिर्देश के लिए 11 भाषाओं में एसओपी तैयार की गई है। ताकि श्रद्धालु यात्रा पर आने से पहले एसओपी के अनुरूप अपनी तैयारियां कर सकें।

मंगलवार को सचिवालय में स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर मीडिया को जानकारी दी। बताया कि राज्य सरकार यात्रा को सुगम और व्यवस्थित बनाने के लिए हरसंभव तरीके से प्रयासरत है। पर्यटन विभाग की वेबसाइट में हेल्थ पैरामीटर का कॉलम भी रखा गया है। बताया कि कि इस बार तीर्थयात्रियो को यात्रा मार्ग पर पहले से बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। कहा कि बदरीनाथ व केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग के अस्पतालों के लिए उच्च गुणवत्तायुक्त उपकरणों की खरीद शुरू हो गई है। उपकरण जल्द ही अस्पतालों में पहुंच जाएंगे।

डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए एसओपी 11 भाषाओं में तैयार की गई है। बाहरी राज्यों को एसओपी भेज दी गई है। जिससे दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालु अपनी भाषाओं में स्वास्थ्य संबंधित दिशा-निदर्शों का पालन कर सकेंगे। बताया कि तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य सुविधा के लिए यात्रा मार्ग पर 50 स्क्रीनिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। इसमें तीर्थयात्रियों की उच्च रक्तचाप, मधुमेह सहित 28 पैरामीटर की जांच की जाएंगी।

उन्होंने बताया कि इस बार स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों को पत्र लिखकर चारधाम यात्रा में कार्य करने को इच्छुक डॉक्टरों के संबध में जानकारी मांगी गई है। साथ ही राज्य के डॉक्टरों व अन्य मेडिकल स्टाफ की तैनाती यात्रा शुरू होने से पूर्व हो जाएगी। डॉक्टर व अन्य मेडिकल स्टाफ के साथ ही यहां पर आवश्यकता अनुसार स्वास्थ्य मित्रों की तैनाती भी की जाएगी। इसके साथ ही मेडिकल रिलीफ प्वाइंट में दवाओं का स्टॉक, ऑक्सीजन सिलेंडर व अन्य सामान सहित सभी जरूरी उपकरण मौजूद रहेंगे।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा एसओपी में यात्रियों को सलाह दी गई है कि कम से कम 7 दिन के लिए चारधाम यात्रा की योजना बनाएं। हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, अस्थमा, मधुमेह से ग्रसित यात्री जरूरी दवा और डॉक्टर का नंबर अपने पास रखें। केदारनाथ मार्ग में विभाग द्वारा हेल्थ एटीएम की स्थापना के निर्देश दिए गए है।

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि सभी जिलों के सीएमओ, सीएमएस को इस संबध में निर्देशित कर दिया गया है। हेल्थ एटीएम में ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, लंबाई, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा आदि की जांच की जाएंगी। हेल्थ एटीएम में कार्य करने वाले तकनीकी स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया है।

डॉ. आर.राजेश कुमार ने कहा तीर्थयात्रियों के लिए टेली मेडिसिन सेवा की भी सुविधा रखी गई है। इसके द्वारा किसी भी प्रकार की गंभीर स्थिति में 24 घंटे विशेषज्ञ चिकित्सकों की सलाह प्राप्त की जा सकती है। जिससे बीमारी का तुंरत उपचार शुरू हो सकेगा। कहा कि किसी भी यात्री को स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। उन्होंने चारधाम यात्रा ड्यूटी में तैनात होने वाले स्वास्थ्य अधिकारियों-कर्मचारियों को पूर्ण सेवाभाव और मनोयोग से यात्रियों की स्वास्थ्य जांच व सहयोग करने की अपील की।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button