पेयजल कार्मिकों का बैकलॉग जल्द होगा समाप्तः चुफाल
देहरादून। पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने विभागीय समस्याओं को लेकर समीक्षा बैठक की। जिसमें पेयजल विभाग के कार्मिकों के वेतन का बैकलॉक समाप्त करने और वेतन राजकीय कोषागार से देने का निर्णय लिया गया।
विधानसभा कक्ष में अघिकारियों के साथ चुफाल ने विभागीय मसलों पर चर्चा की। बताया कि जल्द ही 15 वर्षों में पहली बार पेयजल विभाग के कार्मिकों का बैकलॉक समाप्त कर दिया जाएगा। इसके अलावा विभाग के श्रमिकों के कल्याण हेतु लेबर वेलफेयर सेल के गठन का निर्णय भी लिया गया।
बताया गया कि सेल के माध्यम से श्रमिकों का श्रम विभाग में पंजीकरण करने के साथ ही बजट का निर्धारित अंश प्राप्त कर उससे श्रमिकों के परिजनों के शादी, पढ़ाई, चिकित्सा आदि में सहायता मिलेगी। इस दौरान हरिद्वार शहर में 6 किलोमीटर सीवरेज लाइन योजना के लिए बजट आवंटित करने के साथ तत्काल निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में सचिव नितेश झा, अपर सचिव नितिन भदौरिया, प्रबन्ध निदेशक पेयजल उदयराज सिंह, मुख्य अभियंता एससी पंत, मुख्य महाप्रबन्धक पेयजल निगम सुरेश कुमार आदि मौजूद थे।